कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ने बुधवार को अलग होने की घोषणा की है. दोनों ने 18 साल पहले साल 2005 में शादी की थी. सोफी और जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अलग होने की जानकारी साझा की.
जस्टिन ट्रूडो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की पोस्ट में लिखा है, ”मैं और सोफी आपसे ये बताना चाहते हैं कि कई अर्थपूर्ण और मुश्किल बातचीत के बाद हमने अलग होने का फ़ैसला किया है. एक दूसरे के लिए सम्मान, प्यार के साथ हम हमेशा की तरह परिवार की तरह बने रहेंगे. हमने जो साथ में बनाया है, उसे आगे बढ़ाते रहेंगे.” इस पोस्ट में बच्चों का ज़िक्र करते हुए कहा गया है कि हमारी निजता का सम्मान करें.
जस्टिन ट्रूडो और सोफी के तीन बच्चे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया है कि दोनों ने तलाक़ के दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हालांकि दोनों सार्वजनिक समारोहों में साथ दिखते रहेंगे. बीते कुछ सालों में दोनों सार्वजनिक मंचों पर कम ही दिखे हैं.
Compiled: up18 News