निज्जर हत्याकांड में कनाडा ने अभी ऐसा कुछ नहीं दिया जिसकी जांच हो: विदेश मंत्री एस. जयशंकर

National

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा की तरफ से की गई चौथी गिरफ्तारी पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले में कनाडा की तरफ से अभी तक कुछ ऐसा नहीं मिला, जिसपर एजेंसी जांच कर सके। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर कनाडा के पास इस मामले को लेकर किसी भी हिंसा से संबंधित जानकारी है तो भारत इसकी जांच के लिए तैयार है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा, “हमें कनाडा की तरफ से कभी भी ऐसा कुछ नहीं मिला, जो हमारी एजेंसियों द्वारा जांचने के योग्य हो। पिछले कुछ दिनों में इस मामले में हुए बदलाव को लेकर मेरे पास जानकारी नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “जब विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी की जाती है तो इसकी सूचना मूल देश की सरकार या दूतावास को दी जाती है।”

45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरें में गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके एक हफ्ते बाद चौथे आरोपी की भी गिरफ्तारी हो गई। गिरफ्तार किए गए चौथे आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अमनदीप सिंह के तौर पर की गई है। उसके ऊपर प्रथम डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

हम पीओके पर अवैध कब्जा खत्म कर देंगे

पाकिस्तान सरकार के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्र के विलय पर भारत के रुख को दोहराया और कहा कि एक दिन हम पीओके पर अवैध कब्जा खत्म कर देंगे और पीओके भारत में शामिल हो जाएगा।

विदेश मंत्री ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भारतीय पूंजी बाजार ‘विकसित भारत के लिए रोडमैप’ पर एक सेमिनार में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “इन दिनों, पीओके पर बहुत सारी चीजें चल रही हैं। आपने वहां कुछ घटनाएं होती देखी होंगी। अब, मोदी सरकार और हम इस पर बहुत स्पष्ट हैं। संसद के प्रस्ताव के अनुसार, हम बिल्कुल स्पष्ट हैं कि पीओके भारत का हिस्सा है। यह भारत का हिस्सा है, यह हमेशा भारत का हिस्सा था, यह भारत का हिस्सा रहेगा।”

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.