महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में करीब 10 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल भी हो गए.
ये हादसा सिन्रर-शिरडी हाइवे पर पाथरे गांव के पास हुआ है. बस में करीब 50 लोग सवार थे जो अंबरनाथ से शिरडी जा रहे थे.
हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ. तब शिरडी के लिए कुल 15 बसें जा रही थीं और ये बस उसी समूह का हिस्सा थी
एक ट्रक शिरडी की तरफ़ से आ रहे थे और सड़क पर सिर्फ़ एक ही लेन खुली थी. ऐसे में बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों में सात महिलाएं, दो छोटे लड़के और एक पुरुष शामिल हैं.
घायलों को सिन्नर ग्रामीण अस्पताल और यशवंत अस्पताल में ले जाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
Compiled: up18 News