गुजरात के नवसारी ज़िले में शनिवार की सुबह एक बस और कार के बीच टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा नवसारी में अहमदाबाद- मुंबई हाईवे पर हुआ.
नवसारी के डिप्टी एसपी वीएन पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ”अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर बस और कार के बीच टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायर एक शख़्स को इलाज के लिए सूरत भेजा गया है.”
गृह मंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ”नवसारी में हुई सड़क दुर्घटना दुखदायी है. इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान उन्हें इस पीड़ा से निकलने की शक्ति दे. स्थानीय प्रशासन घायलों का जल्द इलाज कर रहा है. उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना.”
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले में शोक प्रकट करते हुए मुआवज़े की घोषणा की है.
उन्होंने ट्वीट किया, ”नवसारी में सड़क दुर्घटना में गई जानों के लिए गहरा दुख है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरे संवेदनाएं हैं. घायल जल्दी स्वस्थ हों. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा.”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.