दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल सहित 1411 पदों पर बंपर वैकेंसी, 29 जुलाई तक करें आवेदन

Career/Jobs

पदों की संख्या

कांस्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पद हैं जिनमें से 141 पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख: 08 जुलाई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख: 29 जुलाई 2022
शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 30 जुलाई 2022
चालान से शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख : 29 जुलाई 2022
कंप्यूटर आधारित रिटन एग्जाम की तारीख: अक्टूबर 2022

योग्यता और आयु सीमा

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर योग्यता: 12वीं पास। हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है।

आयु सीमा: आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 30 वर्ष रखी गई है। ओबीसी वर्ग को अधिकतम सीमा में 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर व टेली प्रिंटर ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)

योग्यता: साइंस व मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास या मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जरूरी है।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

कांस्टेबल ड्राइवर व हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ/टीपीओ दोनों में सिलेक्शन के लिए रिटन एग्जाम पास करने के बाद दौड़ और फिजिकल टेस्ट की परीक्षा होगी। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार 8 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.