मुंबई। शेयर बाजार (stock market) में लगातार छठे दिन शुक्रवार को बंपर तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 333.35 अंकों की बढ़त के साथ 66,598.91 अंक और एनएसई निफ्टी 92.90 अंक चढ़कर 19,819.95 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में तेजी जारी रहने से शेयर मार्केट निवेशकों की बंपर कमाई हुई। दरअसल, शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 3.12 लाख करोड़ था।
सोमवार से शुक्रवार यानी 5 दिन में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 3.20 लाख करोड़ पहुंच गई। इस तरह निवेशकों को 8 लाख करोड़ से अधिक की कमाई हुई है।
– एजेंसी