बुलंदशहर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी विधायक अनिल शर्मा पर आरोप तय क‍िए

Regional

अनिल शर्मा शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. वह लगातार चौथी बार विधायक बने हैं. शर्मा यूपी सरकार में वन राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. अधिवक्ता जावेद अख्तर ने बताया कि अनिल शर्मा के खिलाफ बुलंदशहर की कंपनी ‘वैष्णो इंफ्राहोम्स प्राइवेट लिमिटेड’ की ओर से बुलंदशहर के रहने वाले नीरज त्यागी ने शिकायत दर्ज की थी. अनिल शर्मा पर आरोप हैं कि उन्होंने कंपनी की जमीन को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे.

दर्ज हुई थी धोखाधड़ी की शिकायत

नीरज त्यागी की शिकायत के आधार पर बीजेपी विधायक अनिल शर्मा और अन्य के खिलाफ अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई थी. अधिवक्ता जावेद अख्तर ने कहा कि अनिल शर्मा ने साल 2019 में 980 वर्गमीटर जमीन के लिए जाली दस्तावेज तैयार कराए थे. जबकि ये जमीन जमीन वैष्णो इंफ्राहोम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड थी.

22 नवंबर को आएगा कोर्ट का फैसला

एमपी-एमएलए कोर्ट ने गवाही और अदालती कार्यवाही के आधार पर अनिल शर्मा को दोषी पाया है और आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी) और 471 (धोखाधड़ी से वास्तविक दस्तावेजों का इस्तेमाल करना) के तहत उनको तलब किया है. कोर्ट अपना फैसला 22 नवंबर को सुनाएगा.

अनिल शर्मा के वकील संदीप भारद्वाज ने कहा है कि विधायक के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वकील ने दावा किया कि शिकायतकर्ता नीरज त्यागी वैष्णो इंफ्राहोम्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े नहीं हैं, इसलिए वह ऐसी शिकायत दर्ज करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. कोर्ट ने मामले में गवाहों को बुलाया था, लेकिन कोई पेश नहीं हुआ. हम आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील दायर करेंगे.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.