बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी के जातीय जनगणना के वादे पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी खुलेआम जातीय जनगणना कराने की बात कर रही है लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग को ठुकरा दिया गया था।
तेलंगाना में पार्टी के प्रचार के लिए पहुंची मायावती ने राज्य के पेदापल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही और उनकी सरकार में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने एससी और एसटी की तर्ज पर उन्हें भी आरक्षण देने की मांग की थी लेकिन कांग्रेस ने उनकी नहीं सुनी लेकिन अब वोट पाने के लिए कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के दौरान कह रहे हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए।
मायावती ने कहा कि काका कालेलकर आयोग और मंडल आयोग की रिपोर्ट में ओबीसी वर्ग को भी आरक्षण देने की बात कही गई थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने उन रिपोर्ट्स को लागू ही नहीं किया। मायावती ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया।
Compiled: up18 News