BRO ने विभिन्न पदों पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

Career/Jobs

जारी सूचना के अनुसार ड्राफ्ट्समैन, ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन समेत अन्य पदों के लिए अब ऑर्गनाइजेशन 10 नवंबर तक फॉर्म प्राप्त कर सकता है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार दूर-दराज के राज्यों सहित सभी क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Bro.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकता है।

इसके अलावा अभ्यर्थी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने पदों की संख्या में भी इजाफा किया है। इसके अनुसार अब इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से 323 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऑर्गनाइजेशन ने 77 पदों को बढ़ा दिया है। पहले इस वैकेंसी प्रोसेस के माध्यम से 246 पदों पर भर्ती होनी थी। वहीं इन पद और वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

ड्राफ्ट्समैन 16, ऑपरेटर कम्युनिकेशन 46, इलेक्ट्रीशियन 43, मल्टीस्किल्ड वर्कर 27, मल्टी स्किल्ड कुक 133, सुपरवाइजर Administration 07, सुपरवाइजर स्टोरा 13, सुपरवाइजर Cipher 9, हिंदी टाइपिस्ट 10, वेल्डर 24 सहित अन्य पद शामिल हैं।

-एजेंसी