ब्रिटेन के PM सुनक का बड़ा ऐलान, ग्रीन क्लाइमेट फंड में देगा दो अरब डॉलर

INTERNATIONAL

नई दिल्ली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को कहा था कि उनका देश जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रयास करने को प्रतिबद्ध है.

ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार ब्रिटेन ‘ग्रीन क्लाइमेट फंड’ को 1.62 अरब पाउंड (दो अरब डॉलर) देगा जो जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया की मदद करने के लिए की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग वचनबद्धता है.

ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि पीएम सुनक ने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वे दिसंबर में होने वाले COP-28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ काम करें. इससे कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके और जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में दुनिया के कमज़ोर देशों की मदद की जा सके. ब्रिटेन जीसीएफ में 1.62 अरब पाउंड (दो अरब डॉलर) का योगदान देगा. इस फंड को 2009 में COP15 में हुए कोपेनहेगन समझौते के बाद 194 देशों द्वारा स्थापित किया गया था.

जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन यानी रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति राजघाट पहुंचे. महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जो बाइडन वियतनाम के लिए निकल गए हैं.

Compiled: up18 News