ब्रिटेन बोला, भारत और चीन को रूस पर कूटनीतिक दबाव डालना चाहिए

INTERNATIONAL

ब्रिटेन के उप-प्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने कहा है कि यूक्रेन पर हमला रोकने के लिए भारत और चीन को रूस पर कूटनीतिक दबाव डालना चाहिए. राब ने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है और उसे रूस पर दबाव बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को भी रूस पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाना चाहिए.

भारत और चीन दोनों के रूस से अच्छे संबंध हैं. दोनों देशों ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा नहीं की है और संयुक्त राष्ट्र में रूस के ख़िलाफ़ लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान भी दोनों देश बाहर रहे थे.

राब ने रूस की ओर से परमाणु हथियार के इस्तेमाल की चर्चा पर कहा, ”मुझे लगता है कि यह महज़ बयानबाज़ी है.” राब ने यह बात स्काई न्यूज़ से कही है और इसे समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्रकाशित किया है.

डॉमिनिक राब ने कहा, ”ग़लत सूचना और प्रॉपेगैंडा राष्ट्रपति पुतिन के लिए लंबे समय से हथियार रहा है. जो असली मुद्दा है, उससे ध्यान भटकाने के लिएयह होता है. यह एक अवैध हमला है. प्रतिबंध लगाना कोई युद्ध नहीं है. अंतर्राष्ट्रीय नियम बिल्कुल स्पष्ट हैं. हमारे प्रतिबंध पूरी तरह से वैध और सही हैं.”

-एजेंसियां