वीएचपी नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज की है ब्रजमंडल शोभायात्रा- सुरेंद्र जैन

Regional

सुरेंद्र जैन ने कहा कि ब्रजमंडल शोभा यात्रा के लिए 11 बजे तक का समय दिया गया है। जिनके नाम से मेवात दंगों का नरेटिव बताया जा रहा था, वो दंगे के जिम्मेदार नहीं हैं। 28 अगस्त को न केवल मेवात बल्कि पूरे हरियाणा के मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा। नलहड़ से यात्रा शुरू होगी और फिर झीर मंदिर और श्रृंगेश्वर मंदिर तक जाएगी। हम खुध इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि मेवात में ज्यादा भीड़ न हो। पंचायत ने फैसला लिया है कि 28 तारीख को यात्रा निकाली जाएगी। हम इसमें पूरा सहयोग करेंगे।

दंगाइयों पर सरकार कर रही कार्रवाई

वीएचपी नेता ने कहा कि मेवात में महाभारत काल के पहले के मंदिर स्थित हैं। पांडव अज्ञात वास के दिनों में यहां रहे हैं। श्रावण मास में हिंदू हर साल यहां जल चढ़ाने आते हैं। मेवात का हिंदू समाज पूरी तरह एकजुट है। इस समय प्रशासन दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जी 20 हो रहा है। तावड़ू में प्रोग्राम है। आकार या प्रकार पर प्रशासन से चर्चा हो सकती है लेकिन यात्रा होगी। गौरतलब है कि पिछले महीने नूंह और मेवात में हुए दंगे के कारण ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को रोकना पड़ा था।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.