भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी नागपुर में

SPORTS

भारतीय टीम के कई क्रिकेटर्स नागपुर टेस्‍ट के लिए टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11 में को लेकर अपनी पसंद बता चुके हैं। अब इस सूची में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम जुड़ गया है। कार्तिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्‍ट में वह भारत के कौनसे 11 खिलाड़‍ियों को टीम में देखना चाहते हैं।

दिनेश कार्तिक ने भारत की प्‍लेइंग 11 चुनते हुए सलामी जोड़ी की जिम्‍मेदारी केएल राहुल और रोहित शर्मा सौंपी है। यहां बता दें कि अभी तक अधिकतर क्रिकेट विशेषज्ञों ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को ओपनर के रूप में उतारने की सलाह दी है, लेकिन कार्तिक राय कुछ अलग है। इतना ही नहीं स्पिन ट्रैक पर जहां विशेषज्ञों ने कुलदीप यादव को खिलाने की बात कही है तो कार्तिक ने उन्हें बाहर कर अक्षर पटेल को तरजीह दी है।

सूर्यकुमार यादव को भी चुना

कार्तिक ने मध्यमक्रम के रूप में चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार और केएस भरत को चुना है। कार्तिक का मानना है कि सूर्यकुमार 360 डिग्री शॉट्स के दम पर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं। कार्तिक ने केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में चुना है। मतलब साफ है कि ईशान किशन को इंतजार करना होगा।

दिनेश कार्तिक की पसंदीदा प्‍लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

Compiled: up18 News