ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी, उत्तर प्रदेश के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है। पहले फेज में 230 एकड़ में फिल्म सिटी बनने वाली है, जिसे लेकर चार कंपनियों ने आवेदन किया था। इनमें से एक कंपनी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक कंपनी फिल्ममेकर बोनी कपूर की थी। अब खबर सामने आ रही है कि इस रेस में बोनी कपूर आगे निकल गए हैं और यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 21 में बन रहा ये ग्लोबल टेंडर अब उन्हें मिल गया है। यहां खास बात ये भी है कि अगर इस प्रोजेक्ट में देरी होती है तो हर दिन 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगेगा।
जानकारी के मुताबिक बोनी कपूर की कंपनी कंसोर्टियम को पहले फेज में ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी स्थापित करने का मौका मिला है। इसके लिए चार कंपनियों ने आवेदन किया था। ये फिल्म सिटी यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में बनने वाली है। पहले फेज में 230 एकड़ जमीन के आवंटन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया था।
इस बार शर्तों में बदलाव करके निकाला गया टेंडर
रिपोर्ट्स के अनुसार डेढ़ साल में तीसरी बार शर्तों में बदलाव करके टेंडर निकाला गया है। पिछली दोनों बार उम्मीद के मुताबिक आवेदक कंपनी नहीं आई थी इसलिए इस बार शर्तों में बदलाव करना पड़ा।
काम में कोताही बरतना कंपनी को पड़ेगा महंगा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। यही वजह है कि इसमें जरा सी भी कोताही नहीं बरती जाएगी। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर काम में देरी हुई तो संबंधित कंपनी पर रोजाना 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।
कौन-कौन सी कंपनियां थीं शामिल?
इस रेस में बोनी कपूर और अक्षय कुमार के अलावा टी-सीरीज की सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और केसी बोकाडिया की 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां शामिल थीं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.