बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की याचिका खारिज कर दी है। गोयल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड ऑर्डर के खिलाफ हाईकोर्ट में 20 सितंबर को याचिका दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस गौरी गोडसे की खंडपीठ कर रही है।
दरअसल, नरेश गोयल को 538 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गोयल पर कार्रवाई की।
DGCA ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एअर इंडिया पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने फाइन की वजह सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (CAR) का उल्लंघन बताया है। डीजीसीए ने मई 2023 से देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानों को लेकर इंस्पेक्शन किया था। इसमें पाया था कि एअर इंडिया CAR के मानकों को पूरा नहीं करती।
इसके बाद डीजीसीए ने एअर इंडिया को शो कॉज नोटिस जारी किया।डीजीसीए ने हाल ही में फिर देश के बड़े एयरपोर्ट्स का इंस्पेक्शन किया, जिसमें पाया कि एअर इंडिया नियमों का अनुपालन नहीं कर रही। इसके बाद कंपनी पर 10 लाख का फाइन लगाया गया है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.