पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर इलाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक में जबरदस्त धमाका हुआ और इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.
बताया गया है कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 अन्य घायल हुए हैं. ये विस्फोट JUI-F के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया गया है. विस्फोट दुबई मोड़ के पास हुआ. पुलिस और बचाव कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की है. पुलिस ने सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिए हैं.
डीआइजी मालाकंद का कहना है कि विस्फोट कैसे हुआ है इस बार में अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. जानकारी जुटाई जा रही है. कई तस्वीरों में देखा गया है घटनास्थल पर कई एम्बुलेंसे पहुंची हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इस बीच, पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि बाजौर में जेयूआई-एफ सम्मेलन में विस्फोट की खबरें “चिंताजनक” हैं और उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की.
– Agency
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.