बॉलीवुड आज और कल: शादियों में गाने के लिए कभी तैयार नहीं हुईं लता मंगेशकर

Entertainment

पॉप स्टार रिहाना से लेकर दिलजीत दोसांझ तक ने स्टेज पर आग लगा दी। शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक झूमते-गाते और डांस करते नजर आए। लेकिन एक वक्त था, जब ‘स्वर कोकिला’ कहलाने वाली लता मंगेशकर ने शादी में गाना गाने के करोड़ों के ऑफर को ठुकरा दिया था।

अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बड़े-बड़े सितारे आए। किसी ने गाना गाया तो कोई उन गानों पर थिरका भी। शाहरुख ने गौरी संग डांस किया। करीना भी स्टेज पर थिरकीं। प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने भी ठुमके लगाए। तीन दिन तक चले फंक्शन के इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जबकि लता मंगेशकर ने कभी किसी की शादी में परफॉर्मेंस नहीं दी, फिर चाहे उन्हें करोड़ों रुपये ही क्यों ना मिले।

लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले ने ये किस्सा ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 5’ में सुनाया था। उन्होंने कहा था, ‘उन्हें एक शादी में गाने के लिए एक मिलियन डॉलर ऑफर हुए थे। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ दो घंटे दर्शन दीजिए (बस दो घंटे के लिए आएं और शादी में शामिल हों)’। सिंगर ने जवाब दिया, ‘अगर आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी।’

आशा भोसले ने पहले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड सेरेमनी में भी ऐसी ही एक कहानी याद की थी। उन्होंने कहा था, ‘किसी ने हमें शादी के लिए इनवाइट किया था। उनके पास मिलियन डॉलर या पाउंड के टिकट थे। उन्होंने कहा कि वे आशा भोंसले और लता मंगेशकर को चाहते (परफॉर्मेंस) हैं। दीदी ने मुझसे पूछा, ‘क्या तुम शादी में गाओगी?’ मैंने कहा कि मैं नहीं गाऊंगी और फिर उन्होंने मैनेजर से कहा, ‘अगर आप 10 करोड़ डॉलर ऑफर करेंगे तो भी हम नहीं गाएंगे, क्योंकि हम शादियों में नहीं गाते हैं।’ वो शख्स बहुत निराश हो गया था।’

ईशा और आनंद के लिए लता जी का स्पेशल मैसेज

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के लिए लता मंगेशकर ने कपल के लिए स्पेशल मैसेज के साथ गायत्री मंत्र और एक गणेश स्तुति रिकॉर्ड की। उनकी रिकॉर्डिंग गुजराती और हिंदू वैदिक अनुष्ठानों के दौरान बजाई गई।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.