बीरभूम हिंसा पर बीजेपी ने ममता का किया नामकरण, दिया नया नाम… निर्मम बनर्जी

Politics

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने रामपुरहाट के बगतुई गांव पहुंचीं। बीजेपी के संबित प्रवक्‍ता ने ममता को ‘निर्मम बनर्जी’ करार दिया है।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा पर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है। बीजेपी प्रवक्‍ता डॉ संबित पात्रा ने कहा, ‘इस घटना पर पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट जो मीडिया ने प्रकाशित की हैं, वो बताती है कि इन महिलाओं और बच्चों को जलाने से पहले बर्बरतापूर्वक मारा-पीटा गया था।’

पात्रा ने कहा, ‘विगत एक हफ्ते में 26 राजनीतिक हत्याएं बंगाल में हुई हैं। ममता बनर्जी को इन्हें रोकना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीरभूम में जहां निर्मम हत्याएं हुई हैं, वहां की महिलाएं कह रही थीं कि घटना के बाद पुलिस नदारद थी क्योंकि प्रशासन को निर्देश मिला था कि पुलिस को वहां पहुंचने नहीं देना है। एम्बुलेंस तक वहां नहीं पहुंचने दी गई। ममता जी, आपको माफी मांगनी चाहिए।’

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम रामपुरहाट के बगतुई गांव में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों मिलीं। तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्‍ली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संसद में मिला।

पात्रा ने बंगाल में बीजेपी के 200 कार्यकर्ताओं की हत्‍या का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बंगाल में बदले की ये जो राजनीति हो रही है, इसके कई पन्ने हैं। ममता बनर्जी जी के कार्यकर्ताओं ने आज तक भाजपा के करीब 200 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा है।’

बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘बंगाल के कुछ नेता निर्मम हत्याओं पर चादर ढकने की कोशिश कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि शार्ट शर्किट हो गया है, सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। आज जब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सामने आई हैं उसमें साफ है कि महिलाओं और बच्चों को बर्बरतापूर्वक मारा-पीटा गया है। अब वो नेता कहां हैं?’

बड़ी लापरवाही हुई, बीरभूम में बोलीं ममता

बनर्जी ने मृतकों के परिजनों से बात की। उन्‍होंने ऐलान किया कि मृतक के परिवार को 5 लाख, जिनके घर जले है उन्हें एक लाख रूपए और घर चलाने के लिए 10 लोगों को नौकरी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि ‘प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है, TMC नेता की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो भी इसके पीछे है उन्हें सख्त सजा मिलेगी।’ गुरुवार को SIT की टीम ने बीरभूम के रामपुरहाट में हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

गवर्नर को हटवाने के लिए शाह से मिले TMC सांसद

संसद भवन में शाह से मिले TMC प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुदीप बंदोपाध्‍याय ने कहा कि ‘बीरभूम के रामपुरहाट की घटना को देखते हुए हमने गृह मंत्री से राज्यपाल को हटाने के लिए कहा है। हमने जो पत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया वही पत्र की कॉपी गृह मंत्री अमित शाह को दिया है।’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.