बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है. बीजेपी ने कहा है कि अगर वो सत्ता में वापस आएगी तो आयुष्मान भारत के तहत दिया जाने वाला हेल्थ कवर पांच लाख से बढ़ा कर 10 लाख किया जाएगा.
एससी, एसटी और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को टॉप रैंकिक कॉलेज में दाख़िला होने पर 50 हज़ार रूपये दिए जाएंगे.
गुजरात चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र की अहम बातें
25 हज़ार करोड़ रुपए ख़र्च करके ”इरीगेशन की फ़ैसिलिटी” को सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आगे बढाया जाएगा.
आयुष्मान भारत योजना के तहत जो पांच लाख तक का हेल्थ कवरेज मिल रहा है उसे 10 लाख का किया जाएगा
मुख्यमंत्री फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत दो कार्पस बनाया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों का हर क़िस्म के डायग्नोसिस फ्री में करेगा.
शिक्षा की दृष्टि से 10 हज़ार करोड़ रुपए के बजट से आने वाले पांच सालों में 20 हज़ार सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बनाया जाएगा.
अगले पांच सालों में यूथ के लिए 20 लाख रोज़गार के अवसर पैदा किए जाएंगे.
एससी, एसटी, ओबीसी या आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों का एडमिशन अगर किसी टॉप रैंकिक कॉलेज में होता है तो उसकी पढ़ाई के लिए वन टाइम इंसेंटिव की तरह 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे.
एक फ़ैमिली कार्ड बनेगा, इस एक कार्ड के माध्यम से परिवार को प्रदेश सरकार की सारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल जाएगा.
मज़दूरों के लिए एक श्रमिक क्रेडिट कार्ड बनाएंगे. इस कार्ड के माध्यम से उन्हें बिना ब्याज के दो लाख तक का लोन मिल सकेगा.
दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी फ़ूड पार्क स्थापित करेंगे.
चार गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी डेवेलप किया जाएगा.
Compiled: up18 News