18 जुलाई को प्रस्‍तावित NDA की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को किया आमंत्रित

Politics

चिराग पासवान को भेजी चिट्ठी में जेपी नड्डा ने लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) एनडीए गठबंधन की अहम साथी है.

उन्होंने लिखा, “आगामी 18 जुलाई, मंगलवार को शाम पांच बजे नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में पीएम मोदी की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी है और इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं. एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आपकी भूमिका और आपका सहयोग गठबंधन को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि देश की विकास यात्रा को भी सुदृढ़ता प्रदान करता है.”

राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा लंबे समय से चल रही है कि चिराग पासवान एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं. वे अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी को अपना समर्थन देते आए हैं. वे खुद को पीएम मोदी का हनुमान भी बता चुके हैं. एक सप्ताह के भीतर बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी उनसे दो बार मुलाक़ात की है.

Compiled: up18 News