BJP सांसद का महबूबा मुफ़्ती से सवाल, क्या आप कश्‍मीर में अल्पसंख्‍यक CM स्वीकार करेंगी?

Politics

उनके इस ट्वीट पर बीजेपी के लोकसभा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट करके ही जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है, “महबूबा मुफ़्ती का ट्वीट देखा. ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने के बाद उन्होंने ट्वीट में भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात कही है. महबूबा जी, क्या आप जम्मू-कश्मीर में किसी अल्पसंख्यक को बतौर सीएम स्वीकार करेंगी? कृपया इस मामले पर पूरी स्पष्टता से जवाब दें.”

उन्होंने आगे लिखा है, “ब्रिटेन के पीएम के रूप में ऋषि सुनक के चुनाव के बाद कुछ नेता बहुसंख्यकवाद के ख़िलाफ़ हाइपर एक्टिव हो गए हैं. उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम की असाधारण अध्यक्षता और 10 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल की याद दिलाना चाहूंगा. एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू अभी हमारी राष्ट्रपति हैं.”

रवि शंकर प्रसाद ने आगे लिखा है कि भारतीय मूल के एक क़ाबिल नेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन रहे हैं. उनकी इस असाधारण सफलता के लिए हम सभी को उनकी सराहना करने की ज़रूरत है. यह दुखद है कि कुछ भारतीय नेता दुर्भाग्य से इस अवसर पर भी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं.

महबूबा मुफ़्ती ने क्या कहा?

सुनक के पीएम चुने जाने पर तमाम नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीतिक पार्टी पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने भी टिप्पणी की है.

उन्होंने ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने पर ट्वीट किया है, “यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि ब्रिटेन में पहली बार एक भारतीय मूल का शख़्स पीएम होगा. जैसा कि अभी पूरा देश जश्न मना रहा है, हमें यह भी याद रखने की भी ज़रूरत है कि ब्रिटेन ने एक धार्मिक अल्पसंख्यक को अपने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मान्यता दी है.वहीं दूसरी ओर हम अभी भी एनआरसी और सीएए जैसे विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देने वाले क़ानूनों की जकड़न में हैं.”

-एजेंसी