बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ठुकराया ऑक्सफोर्ड का निमंत्रण, राहुल गांधी पर तंज भी कसा

Politics

राहुल गांधी हाल ही में एक विदेशी दौरे पर गए थे, जहाँ उनके दिए भाषण पर भारत में हंगामा हो रहा है. बीजेपी नेता उनकी कही गईं बातों को देश विरोधी बता रहे हैं और माफ़ी की मांग कर रहे हैं.

वरुण गांधी ने लिखा, ”मैंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन में एक परिचर्चा के लिए आए निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. भारत की राजनीति नियमित रूप से हमें आलोचना और नीतियों में सुधार के लिए रचनात्मक सुझाव देने की जगह देती है.”

”भारत की पसंद और चुनौतियों को अंतर्राष्ट्रीय समीक्षा के लिए रखना, मेरी नज़र में एक अपमानजनक कार्य है.”

Compiled: up18 News