नीरव, ललित मोदी जैसे समेत तमाम उद्योगपति हजारों करोड़ रुपये लेकर देश से हैं फरार, आम आदमी को बगैर चढ़ाने के नहीं मिलता लोन: वरुण गांधी

मोदी सरकार पर शायराना अंदाज में बरसे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, बोले- ‘तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी और मिला आटा-दाल चना’

Politics

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से मुफ्त में बांटे जा रहे राशन को लेकर शायराना अंदाज में चुटकी ली। बोले, आपको पता है ये सब क्यों किया जा रहा है, ताकि वो चुनाव में आपको आटा, दाल चना बांट सकें? इसी के साथ बोले “तेरी मोहब्बत में हो गए फना..मांगी थी नौकरी मिला आटा दाल चना।

इस पर उपस्थित सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। इसी के साथ वरुण ने कहा कि क्या ये कोई स्थायी समाधान है। उन्होंने कहा कि ये छलावा है, हर साल कितने लोग परीक्षा देते हैं? उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षा को लेकर वरुण गांधी ने कहा कि, यूपी की कोई भी परीक्षा देख लें पिछले तीन साल में कोई ऐसी परीक्षा नहीं है जिसके पांच-पांच बार पेपर लीक न हुए हों। चाहे वो टीचर्स की भर्ती हो या पुलिस की भर्ती।

वरुण ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुफ्त राशन, महंगाई और अग्निवीर जैसी योजना को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि सिर्फ नारेबाजी से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी, देश चलाने के लिए संवेदनशील होना जरूरी है।

बता दें कि वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में दो दिवसीय दौरे को लेकर सोमवार को पहुंचे हैं। इस मौके पर पीलीभीत की जनता को सम्बोधित करते हुए वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा और तीखे अंदाज में सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे से समस्याएं हल हो जाएंगी। इसी के साथ बोले कि, मैं भारत माता को अपनी मां मानता हूं, मैं हनुमान जी का भक्त हूं और भगवान राम को अपना इष्ट मानता हूं, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज जिन बुनियादी समस्याओं से हर व्यक्ति ग्रसित है, क्या उनका हल केवल नारे से होगा या उनका हल नीतिगत सुधार से होगा?

वरुण गांधी ने रोजगार और अग्निवीर को लेकर अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज हर नौकरी आज संविदा पर दी जा रही है। इस सभा में भी कई संविदाकर्मी बैठे हैं। सब खून के आंसू रो रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि सालों से उनका मानदेय नहीं बढ़ा, उन्हें स्थायित्व नहीं दिया गया, काम पूरा लिया जाता है और मान-सम्मान स्थायित्व कुछ है नहीं।

उन्होंने कहा कि जब अग्निवीर योजना आई, तो मैंने सबसे पहले उसका खुला विरोध किया। इसी के साथ वरुण गांधी ने अग्निवीर योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जब वो लड़का चार साल बाद निकाल दिया जाएगा और वो आर्मी की वर्दी पहनकर आएगा और मजदूरी करेगा तो क्या इससे उस पर मानसिक असर पड़ेगा या नहीं। इसी के साथ कहा कि, देश चलाना कोई मजाक नहीं है। ये संवेदनशील और गहरा काम है। आज महंगाई कितनी बढ़ गई है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.