राहुल गांधी ने वाराणसी में जिस चौराहे पर दिया भाषण, भाजपा नेताओं ने उसे गंगा जल से धोया, वीडियो वायरल

राहुल गांधी ने वाराणसी में जिस चौराहे पर दिया भाषण, भाजपा नेताओं ने उसे गंगा जल से धोया, वीडियो वायरल

Politics

नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज वाराणसी पहुंची। यहां पर बाबा के दर्शन के बाद न्याय यात्रा को संबोधन करते हुए काफिला गोदौलिया चौराहे पर पहुंची। वहां लोगों को सांबोधित करते हुए यात्रा लक्सा की तरफ बढ़ी।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध जताया। यही नहीं राहुल गांधी के शब्दों का विरोध करते हुए चौराहे को गंगाजल से धोया, जिसका नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना लाल यादव ने अपने साथियों के साथ किया। उन्होंने राहुल को नकारा बताया और उनका विरोध किया।

वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, हमने 4,000 किलोमीटर की ’भारत जोड़ो यात्रा’ की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। बीजेपी-आरएसएस के लोग भी कई जगह मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफरत कहीं नहीं दिखी। भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं।

इसके साथ ही कहा, देश में आज 2 सबसे बड़े मुद्दे हैं- बेरोजगारी और महंगाई… आज 2 हिंदुस्तान बन गए हैं-एक अरबपतियों का, दूसरा गरीबों का। देश के बड़े-बड़े मीडिया संस्थान अडानी और अंबानी के हैं। ये लोग किसान, मजदूर, गरीबों को नहीं दिखाते.. 24 घंटा केवल नरेंद्र मोदी को दिखाते हैं।

राहुल गांधी ने कहा, मैं यहां मां गंगा के सामने अहंकार के साथ नहीं, सिर झुकाकर आया हूं। इसी तरफ जब मैं ’भारत जोड़ो यात्रा’ में चल रहा था, तब मैं सबसे सिर झुकाकर मिल रहा था। मैं चाहता था कि यात्रा में जो भी आए.. उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने भाई से मिलने आया हूं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.