नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न हथियाने के लिए अब तक दो हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस बयान पर हमला करते हुए कहा कि उद्धव और उनकी मंडली के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। पूनावाला ने संजय राउत की तुलना राहुल गांधी से की है। पूनावाला ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना दिखाता है कि वह राहुल गांधी की भाषा बोल रहे हैं।
संजय राउत के बयान पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘राजनैतिक हताशा को छिपाना है, परिवार को बचाना है इसलिए इलेक्शन कमीशन पर निशाना है। संजय राउत का इलेक्शन कमीशन पर आरोप अनर्गल और हास्यास्पद है। आज संजय राउत, उद्धव सेना और मंडली को महाराष्ट्र में राजनैतिक रूप से न कोई गंभीरता से लेता है, न उसका ज्यादा कोई राजनैतिक वर्चस्व बचा है। यदि आपको चुनाव आयोग का आदेश पसंद नहीं है तो कोर्ट में अपील कर सकते हैं। लेकिन संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करके उद्धव सेना बिल्कुल कांग्रेस और राहुल गांधी की फितरत दिखा रही है।’
पूनावाला ने चुनाव आयोग के आदेश पर राउत के बयान को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘संजय राउत जी आज राहुल गांधी की भाषा बोलने लगे हैं। जब वो चुनाव हारते हैं तो इलेक्शन कमीशन पर सवाल खड़े कर देते हैं। केस हारते हैं तो सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े कर देते हैं। बाकी संस्थाओं पर सवाल खड़े कर देते हैं। ये दिखाता है कि आज न केवल चुनाव चिह्न चला गया बल्कि हिंदुत्व की बालासाहेब ठाकरे जी की विचारधारा चली गई।’
संजय राउत ने क्या कहा है
संजय राउत ने अपने आरोप में कहा है, ‘मुझे यकीन है कि शिवसेना का चुनाव चिह्न और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं। यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है। जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।’
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.