दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रामलीला मैदान में होने वाली रैली से पहले बीजेपी पूरी तरह से आक्रामक हो गई है। पार्टी ने रामलीला मैदान के पास केजरीवाल के खिलाफ बैनर टांग दिए हैं। बीजेपी के बैनर पर सीएम केजरीवाल के 45 करोड़ रुपये के सरकारी आवास को लेकर निशाना साधा गया है। इससे पहले बीजेपी ने ट्वीट कर केजरीवाल को महाघोटाले का जिम्मेदार बताया था। पोस्टर में केजरीवाल को दिल्ली को तबाह करने के लिए एक ही बंदा काफी है, कह कर संबोधित किया था।
घर का रेनोवेशन 45 करोड़ का, जवाब दो?
इसके बाद बीजेपी ने रामलीला मैदान में होने वाली आप की रैली से पहले बैनर लगा दिए हैं। बैनर पर केजरीवाल के सरकारी आवास की फोटो हैं। बैनर पर लिखा है- केजरीवाल जी हमें भी 45 करोड़ रुपये वाला AAP का राजमहल देखना है। यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की तरफ से लगाए गए हैं। एक अन्य पोस्टर में दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर सवाल उठाते हुए लिखा है- केजरीवाल के घर का रेनोवेशन 45 करोड़ का, जवाब दो? ये पैसा मेरे टैक्स का है।
बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल को घेरा
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को घेरा था। सचदेवा ने ट्वीट कर रैली में कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री रह चुके कपिल सिब्बल के शामिल होने को लेकर सवाल उठाया। सचदेवा ने ट्वीट में लिखा, जिस कपिल सिब्बल को केजरीवाल पहले भ्रष्टाचारी कहते थे आज उसी कपिल सिब्बल का समर्थन ले रहे हैं। यू-टर्न लेने में केजरीवाल और AAP को महारत हासिल है। जनता आप की असलियत से परिचित हो चुकी है और अब AAP के बहकावे में नहीं आने वाली।
रामलीला मैदान में आप की रैली
आम आदमी पार्टी राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ यह रैली आयोजित कर रही है। रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख व मंत्री गोपाल राय और पार्टी सांसद संजय सिंह इस रैली को संबोधित करेंगे। इसमें राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल के भी शामिल होने का अनुमान है।
Compiled: up18 News