BJP Candidate List UP By-Election: यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानें- किसे कहां से दिया टिकट

छत्तीसगढ़ के निकाय चुनावों में लहराया भाजपा का परचम, 49 में से 36 नगरपालिकाओं पर बजाया जीत का डंका

Politics

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनावों के नतीजे आ गए हैं। एक बार फिर से बीजेपी को छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत मिली है। सभी नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। छत्तीसगढ़ में कुल 10 नगर निगम हैं। इन 10 नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी को जीत मिली है। कांग्रेस दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ मेयर चुनाव में भी शून्य पर आउट हो गई है। कांग्रेसी दिग्गजों के गढ़ में पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं। 49 में से 36 नगरपालिकाओं को पर भी बीजेपी को जीत मिली है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में लगातार यह तीसरा चुनाव है, जब बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को अच्छी सफलता मिली थी। अब नगर निगम और पंचायत चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। इस जीत से पूरे छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यालयों में मिठाईयां बंट रही हैं। साथ ही नेता ढोल नगाड़े की धुन पर थिरक रहे हैं।

यहां देखें किसे मिली हार और किसे जीत

नगर निगम पार्टी की जीत उम्मीदवार का नाम पार्टी की हार उम्मीदवार का नाम

धमतरी बीजेपी जगदीश रामू मेहरा कांग्रेस कोई नहीं
कोरबा बीजेपी संजू देवी राजपूत कांग्रेस उषा तिवारी
रायगढ़ बीजेपी जीवर्धन चौहान कांग्रेस जानकी काटजू
जगदलपुर बीजेपी संजय पांडे कांग्रेस मलकीत सिंह गैदू
चिरमिरी बीजेपी रामनरेश राय कांग्रेस विनय जायसवाल
अंबिकापुर बीजेपी मंजूषा भगत कांग्रेस अजय तिर्की
बिलासपुर बीजेपी पूजा विधानी कांग्रेस प्रमोद नायक
राजनांदगांव बीजेपी मधूसूदन यादव कांग्रेस निखिल द्विवेदी
दुर्ग बीजेपी अलका बाघमार कांग्रेस प्रेमलता साहू
रायपुर बीजेपी मीनल चौबे कांग्रेस दीप्ति दुबे

नगरपालिकाओं में कौन कहां से जीता

नगर पालिका पार्टी जीते उम्मीदवार का नाम

किरंदुल बीजेपी रुबी शैलेंद्र सिंह
बड़ी बचेली बीजेपी राजू जायसवाल
दंतेवाड़ा बीजेपी पायल गुप्ता
सुकमा बीजेपी हूंगाराम मरकाम
कोंडागांव बीजेपी नरपति पटेल
कांकेर बीजेपी गीता सोम पुजारी
नारायणपुर बीजेपी इंद्र प्रसाद बघेल
कवर्धा बीजेपी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
पंडरिया बीजेपी मंजुला देवी
कुर्रेकुम्हारी बीजेपी मिलन वर्माअहिवारा
निर्दलीय विद्यानानद कुशवाहा
अम्लेश्वर बीजेपी दयानंद सोनकर
दल्लीराजहारा बीजेपी तोरन साहू
बालोद बीजेपी प्रतिमा चौधरी

गौरतलब है कि BJP ने सभी 10 नगर निगमों में जीत दर्ज की। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 49 नगर पालिकाओं में से BJP ने 36 पर कब्जा किया। कांग्रेस सिर्फ़ 8 नगर पालिकाओं में ही जीत सकी। AAP ने बिलासपुर की बोधरी नगर पालिका में जीत हासिल की। निकाय चुनाव में AAP की यह पहली जीत है। छत्तीसगढ़ में 10 निगम, 49 नगरपालिका और 113 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे। नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। BJP की इस जीत से कांग्रेस पूरी तरह से निराश है। AAP के लिए यह जीत उत्साहजनक है।