Agra News: अवैध धर्मांतरण पर बड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर का भाजपा ने किया सम्मान

विविध

आगरा। अवैध धर्मांतरण के काले कारनामों का भंडाफोड़ कर, मासूम बच्चियों को सकुशल घर वापस लाने और अपराधियों को जेल भेजने जैसी सराहनीय कार्रवाई करने वाले पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार का शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी, आगरा जिला इकाई की ओर से स्वागत व सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया के नेतृत्व में जिला महामंत्री संतोष कटारा, शिवकुमार प्रमुख सहित पार्टी पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर को पुष्पगुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जिलाध्यक्ष पौनिया ने इस मौके पर कहा कि यह ऑपरेशन न केवल कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता का प्रमाण है, बल्कि समाज को सुरक्षा का भरोसा भी देता है। उन्होंने इस अभियान में शामिल पूरी पुलिस टीम को भी बधाई दी और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

जिला महामंत्री श्री संतोष कटारा ने कहा कि आगरा पुलिस द्वारा जिस प्रकार संगठित रूप से अवैध धर्मांतरण जैसे गंभीर अपराध के विरुद्ध त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की गई है, वह सराहनीय ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद है। दीपक कुमार जी के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम ने यह सिद्ध किया है कि कानून का शासन सर्वोपरि है और किसी भी सूरत में समाज विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस सम्मान समारोह में भाजपा जिला मंत्री सहदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश लोधी, ब्रज क्षेत्र किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष चौधरी तपेश जैन सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी ने समाज के संवेदनशील मुद्दों पर सक्रियता से कार्य करने के लिए पुलिस प्रशासन की इस पहल को अनुकरणीय बताया और विश्वास जताया कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेंगी।