भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर दिल्ली में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर बनाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली में एक शिक्षा घोटाले का टावर है और दूसरा शराब घोटाले का और इस भ्रष्टाचार के ट्विन टावर के बिल्डर मनीष सिसोदिया हैं.
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस ट्विन टावर को ध्वस्त करने की मांग की और कहा कि मनीष सिसोदिया से इस्तीफा लेना चाहिए.
शहजाद पूनावाला ने कहा- “मांगी जनता ने पाठशाला… दिया केजरीवाल ने मधुशाला, और अब जब हम सवाल पूछते हैं कि इस मधुशाला में जिस तरह से हुआ घोटाला, तो ये लोग न्यूयार्क टाइम्स पर चले जाते हैं. कभी गुजरात, एलजी, विधानसभा में पहुंच जाते हैं.”
दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी केंद्रीय सतर्कता आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर स्कूलों को बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में 5 लाख रुपये के क्लासरूम को बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 33 लाख रुपये खर्च किए हैं.
दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी को बच्चा चोर पार्टी कहकर संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि 14 घंटे तक मेरे घर में सीबीआई रखी. मैंने हर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने मेरे घर की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला.
-एजेंसी