भगत सिंह और डॉ. आंबेडकर के बीच केजरीवाल की तस्‍वीर पर भड़की भाजपा

Politics

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक्स पर लिखा- ‘काश अरविंद केजरीवाल परिवार को शर्म आती! सुनीता केजरीवाल ने महानुभवों शहीदे आजम भगत सिंह और डॉ. आंबेडकर के चित्रों के बीच आर्थिक अपराधी अरविंद केजरीवाल का चित्र लगा कर और खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर दिल्ली वालों को किया शर्मसार।’

जेल से केजरीवाल ने ‘आप’ विधायकों को भेजा संदेश

सुनीता ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने कहा- मैं जेल में हूं इस वजह से मेरे किसी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। सभी विधायक हर दिन अपनी विधानसभा में जाएं और इलाकों का दौरा करें। लोगों की समस्याओं का हल करें। मैं केवल सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की बात नहीं कर रहा, हमें लोगों की बाकी समस्याएं भी दूर करनी हैं। दिल्ली की दो करोड़ जनता मेरा परिवार है। उन्होंने कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।’

-एजेंसी