केजरीवाल को बिस्वा का जवाब: दिल्‍ली जाकर केजरीवाल को हकीकत दिखाऊंगा

Politics

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- “उन्होंने मुझे मुझे घर आने का न्योता दिया है, मैं जाऊंगा और फिर उन्हें दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी लेकर भी जाऊंगा. हमारे हर गांव की हालत उनकी झुग्गी-झोपड़ी से अच्छी है. दिल्ली में मैं ख़ुद चुनावी कैंपन में रहा हूं. दिल्ली में 60-70 फ़ीसदी लोग नर्क में रहते हैं. असम तो स्वर्ग है.”

“जो दिल्ली हम देखते हैं- असम हाउस, महाराष्ट्र भवन… वह असली दिल्ली नहीं है. जो असली दिल्ली है वो 70 फ़ीसदी लोगों की है, जो झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं, जहां पानी भी नहीं है. घरों के सामने बड़े-बड़े पानी के टैंकर लगते हैं.”
“मैंने तो ख़ुद देखा है. तो उनके न्योते पर हम दिल्ली जाएंगे, लेकिन वहां जहां हम जाना चाहते हैं, जहां आप ले जाएंगे, वहां नहीं.”

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार 2016 में बनी और दिल्ली में हमारी सरकार 2015 में बनी. लेकिन हमने दिल्ली का विकास किया और उन्होंने गंदी राजनीति की.

अरविंद केजरीवाल ने हिमंत बिस्वा सरमा को लंच पर आने का न्योता भी दिया था.

Compiled: up18 News