सिक्किम के युकसोम में एक नेपाली भाषी भूटिया परिवार में 25 फरवरी 1948 को जन्मे डैनी डेन्जोंगपा का असली नाम शेरिंग फिंटसो डेन्जोंगपा है। लेकिन जब फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में उन्होंने दाखिला लिया तो जया भादुड़ी (बच्चन) के सुझाव पर अपना नाम डैनी रख लिया क्योंकि मूल नाम के उच्चारण में सबको समस्या आ रही थी।
अपने पांच दशक के लंबे करियर में डैनी डेन्जोंगपा ने करीब 190 फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएं निभाई। आखिरी बार वह राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए। सिनेमा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए डैनी को साल 2003 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
फिल्मों के अलावा सारी बातें होती हैं
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के इंडस्ट्री में बहुत ही कम दोस्त हैं। उनके करीबी दोस्तों में सिर्फ तीन लोग हैं जिनमें डैनी डेन्जोंगपा, टीनू आनंद और जैकी श्रॉफ। नसीरुद्दीन शाह और डैनी डेन्जोंगपा ने ‘राजकुमार’, ‘चाइना गेट’ और ‘लक्ष्मण रेखा’ जैसी फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं।
डैनी के बारे में नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, ‘डैनी डेन्जोंगपा ज्यादातर सिक्किम ही रहते हैं। मेरा जब भी मन करता है सिक्किम मिलने चला जाता हूं और फिल्मों के अलावा सारी बातें होती हैं। प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच डैनी के साथ कुछ क्षण व्यतीत करके बहुत अच्छा लगता है।’
मैं केवल उनके साथ ही बाहर जाता हूं
अस्सी और नब्बे के दशक में अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा और जैकी श्रॉफ ने कई हिट फिल्में साथ की हैं, जिनमें जैकी श्रॉफ ने ज्यादातर नायक और डैनी ने खलनायक की भूमिकाएं निभाईं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘वैसे तो अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया, जूही चावला, मीनाक्षी शेषाद्रि से मेरी दोस्ती है। जब हम मिलते हैं तो ठीक से बातचीत करते हैं, वे मुझसे प्यार करती हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं। मेरी नजरों में उनकी इज्जत है। लेकिन मेरे सबसे घनिष्ठ मित्र डैनी हैं और मैं केवल उनके साथ ही बाहर जाता हूं। कभी-कभी अनिल कपूर के साथ भी जाता हूं। मेरी पत्नी डैनी को अपना भाई मानती हैं।’
जैसे 18 साल का लड़का एक्शन कर रहा हो
अभिनेता ऋतिक रोशन ने डैनी डेन्जोंगपा के साथ फिल्म ‘बैंग बैंग’ में साथ काम किया था। ऋतिक रोशन के डांस और फिटनेस पर सारी दुनिया फिदा है, लेकिन ऋतिक रोशन, डैनी की फिटनेस पर फिदा हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हए
ऋतिक रोशन ने कहा, ‘डैनी सर जिस तरह से एक्शन सीन करते थे ऐसा लगा रहा था जैसे कोई 18 साल का लड़का काम कर रहा हो। सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक वह शूटिंग करते थे, जरा सा भी थकान उनके चेहरे पर नजर नहीं आती थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारे बीच अच्छी बान्डिंग हो गई थी।’
-एजेंसी