मुंबई। बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स लिमिटेड 4 नवंबर 2025 (मंगलवार) से अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खोलने जा रही है। यह इश्यू 7 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जबकि प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य ₹2 रखा गया है।
फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 47.50 गुना और कैप प्राइस 50 गुना निर्धारित किया गया है। निवेशक कम से कम 150 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे, और उसके बाद 150 शेयरों के गुणकों में बोली लगा पाएंगे।
इस आईपीओ के तहत कंपनी ₹10,600 मिलियन के नए शेयर जारी करेगी, साथ ही 5,57,23,051 इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) भी होगी। एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीख 3 नवंबर 2025 (सोमवार) तय की गई है।
कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर सूचीबद्ध होंगे। इस इश्यू के लिए एनएसई को नामित स्टॉक एक्सचेंज चुना गया है।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स का यह आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर हो सकता है, खासकर कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सेक्टर को देखते हुए।
-up18News



 
						 
						