बिहार में राष्ट्रीय जनता दल RJD की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनते ही हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब छपरा जिले के एक्मा विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक श्रीकांत यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में आरजेडी विधायक एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। इस मामले में आरजेडी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।
श्रीकांत यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में RJD के टिकट पर विधायक बने थे। श्रीकांत यादव की शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है और वह फिलहाल करीब 52 साल के हैं।
गौरतलब है कि आरजेडी पहले ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर उलझी हुई है। अब श्रीकांत यादव का वीडियो वायरल होने से पार्टी और भी फजीहत हो रही है। बिहार के नये कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण के एक मामले में अदालत ने वारंट जारी कर दिया है।
-एजेंसी