बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल्स की भर्ती परीक्षा गड़बड़ियां सामने आने के बाद रद्द कर दी गई है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती, बिहार) ने मंगलवार को बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी है.
21 हज़ार के करीब पदों पर पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के लिए ये परीक्षा कुल 6 पालियों में आयोजित होनी थी, लेकिन पहले ही दिन परीक्षा में धांधली के आरोप लगे.
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत सामने आई हैं. जिसके बाद 1 अक्टूबर को दोनों पालियों में हुई लिखित परीक्षा को रद्द किया जा रहा है. साथ ही 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.
पर्षद की ओर से कहा गया है कि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. दरअसल रविवार एक अक्टबूर को हुई लिखित परीक्षा के दौरान कई जगहों से धांधली की बात सामने आई थी, जिसके बाद परीक्षा के आयोजन लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
Compiled: up18 News