बिहार विधान परिषद की खाली 11 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मंगलवार को जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू ने एलान किया कि वो पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा खालिद अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जनता दल (यूनाइटेड) ने एक्स पर लिखा, ”बिहार विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनाव-2024 के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालीद अनवर को उम्मीदवार घोषित किया गया.” नीतीश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
नीतीश कुमार लगातार चौथी बार विधान परिषद के सदस्य चुने जाएंगे. विधान परिषद के इस द्विवार्षिक चुनाव में जदयू को दो सीटें मिली हैं.
बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस ने फिलहाल अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है. ऐसी ख़बरें हैं कि आरजेडी की ओर से राबड़ी देवी को नामांकित किया जा रहा है. इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
नामांकन की आख़िरी तारीख 11 मार्च है. चुनाव के लिए मतदान की तारीख 21 मार्च है.
-एजेंसी