देश में नशे की खेप को धकेलने वाली एक विदेशी साजिश को नाकाम करते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक जॉइंट ऑपरेशन में कोस्टगार्ड और गुजरात ATS ने 200 करोड़ रुपए की ड्रग्स ले जा रही पाकिस्तानी नाव (Pakistani Boat) को गुजरात तट पर दबोचा है। पीटीआई के अनुसार इस मामले में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी पकड़ा गया है।
कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन
इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने और गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार की सुबह एक संयुक्त अभियान में 200 करोड़ रुपए की 40 किलोग्राम ड्रग्स के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है।
गुजरात के जखाऊ तट के पास दिखी थी पाकिस्तानी नाव
इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के अनुसार, यह पाकिस्तानी नाव भारत की जलीय सीमा में 6 मील अंदर आ गई थी। निगरानी के दौरान गुजरात के जखाउ तट (Jakhau Beach) से 33 नाटिकल मील दूर एक संदिग्ध नाव हमारी सीमा में दिखी तो अलर्ट लेते हुए कोस्ट गार्ड की दो फास्ट अटैक बोट्स ने इस नाव को पकड़ लिया। अधिकारी के मुताबिक, अब इस पाकिस्तानी नाव के साथ चालक दल को आगे की जांच के लिए जखाउ लाया जा रहा है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.