देश के सबसे बड़े IPO का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। दीपम की ओर से इसे लॉन्च करने को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी का आईपीओ 04 को खुलेगा।
दीपम सचिव ने किया एलान
तुहिन कांत पांडे ने बताया कि एलआईसी आईपीओ के लिए प्रति शेयर 902 रुपये से 949 रुपये पर प्राइज बैंड निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इसे एलआईसी 3.0 चरण कहेंगे। गौरतलब है कि एलआईसी की इस आईपीओ के लिए करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके जरिए सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। यहां बता दें कि पहले इसका आकार 65 हजार करोड़ रुपये रखने का निर्णय किया गया था, जिसे अब बदल दिया गया है।
एंकर निवेशकों के लिए दो मई को खुलेगा
दीपम सचिव ने आईपीओ को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी के आईपीओ से सरकार 20,557 करोड़ रुपये जुटाएगी। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 9 मई 2022 तक खुला रहेगा। आईपीओ 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए एक शुद्ध पेशकश होगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि एंकर निवेशकों के लिए यह मेगा आईपीओ दो मई को खोल दिया जाएगा।
कर्मचारियों-पॉलिसीधारों को इतनी छूट
उन्होंने कहा कि पहले सामने आए भू-राजनैतिक हालातों के लगे अस्थायी झटकों से अब बाजार उबर गया है। पांडे ने कहा कि रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों समेत एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए छूट का प्रावधान किया गया है। आईपीओ में रिटेल निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी, जबकि पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दिए जाने का फैसला किया गया है। इश्यू के लिए बिड लॉट 15 तय किया गया है।
-एजेंसियां