KBC 15 के कंटेस्टेंट से बोले बिग बी: मुझे वहां से कुछ हासिल नहीं हुआ, मैं बस हार गया

Entertainment

दरअसल, भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित शख्सियत अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के दौरान अपने कॉलेज के दिनों को याद किया। वह किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ा करते थे। बिग बी, जो क्विज-बेस्ड रियलिटी शो के होस्ट हैं, ने अविनाश भारती का हॉट सीट पर स्वागत किया। वह उत्तर प्रदेश के हैदरगंज के रहने वाले हैं।

गेम के दौरान मेगास्टार ने बताया कि शो के मेकर्स ने अविनाश का एक वीडियो शूट किया है। वीडियो में, कंटेस्टेंट कहते है: ”मैं उत्तर प्रदेश के हैदरगंज का रहने वाला हूं। मैं फिलहाल दिल्ली में किराए पर रहता हूं और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। मेरे परिवार ने मेरे लिए कई कठिनाइयां झेलीं है। मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूं।”

अविनाश ने वीडियो में कहा, ”जब मुझे अपने माता-पिता की याद आती है, तो मैं उनसे वीडियो कॉल पर बात करता हूं। मुझे अपनी मां का खाना और पापा की डांट बहुत याद आती है। मैं फिलहाल सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा हूं। संघर्ष के दौरान इंसान अकेला ही चलता है। जिस दिन मैं सफल हो जाऊंगा, मेरे माता-पिता मेरे साथ होंगे। मेरे दोस्त और ये दुनिया मेरे साथ होगी।”

अमिताभ कंटेस्टेंट के दृढ़ संकल्प से प्रभावित हुए और उन्हें बधाई दी। ‘शोले’ अभिनेता ने कहा, ”आप जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ हैं और जिन भावनाओं के साथ आप इसे व्यक्त करते हैं, वह बहुत कम देखने को मिलता है। मैं आपको बधाई देना चाहता हूं।”

वीडियो में किरोड़ीमल कॉलेज दिखाया गया, जहां से बिग बी ने बीएससी की डिग्री हासिल की। किरोड़ीमल कॉलेज के दिनों को याद करते हुए, ‘ब्रह्मास्त्र’ अभिनेता ने कहा, “वीडियो में कई अच्छी चीजें थीं। उनमें से एक यह था कि मैं इस कॉलेज में पढ़ता था।”

कंटेस्टेंट ने कहा, ”सर, मैं आपके कॉलेज में जूनियर हूं। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में मैंने भी पढ़ाई की है। आपने कमरा नंबर 27 में तीन साल बिताए सर, मैं पिछले तीन साल से उसी कमरे में रह रहा हूं।”बिग बी ने आगे कहा, ”वह हॉस्टल का कमरा प्यारा है, है ना? यह एक कोने में है। आप उस कमरे से दीवार देख सकते हैं। हम फिल्में देखने के लिए उस दीवार को पार करते थे।’

उन्होंने शेयर किया, ”हां, मैं आपको बता दूं कि जितने साल मैंने वहां बिताए, वे बेकार साबित हुए। मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ। मैं बस हार गया। उसके बाद मैंने बीएससी की पढ़ाई पूरी की और मैं वर्तमान में जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें इसका रत्ती भर भी उपयोग नहीं है। मैं सब कुछ भूल गया हूं।”

तब कंटेस्टेंट ने कहा: “सर, इस दशक में आपका ‘महानायक’ बनना तय था।” अमिताभ ने कहा, ”यह टाइटल पत्रकारों द्वारा फैलाया गया है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता।’

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.