ताजनगरी आगरा में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जीएसटी टीम ने बुधवार को आगरा के अलग-अलग स्थानों पर पान मसाला/ गुटका की फैक्ट्रियों और गोदामों पर छापा मारा. छापे के दौरान गुटका व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई. वाणिज्य कर विभाग की एक टीम गोल्ड मोहर गुटखा के सरीन एंड सरीन की फैक्ट्री सहित पांच ठिकानों पर सर्वे के लिए पहुंची तो अन्य टीमों ने राजश्री, विमल पान मसाला के ठिकानों पर छापा मारा. छापे के दौरान टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी और फैक्ट्री और गोदाम में लैपटॉप और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को अपने कब्जे में ले रिकॉर्ड की जांच की.
22 ठिकानों पर मारा छापा
वाणिज्य कर विभाग की टीम ने एक साथ शहर के अलग अलग 22 ठिकानों पर छापा मारा है. यह सभी पान मसाला/गुटका बनाने का काम करते थे. आगरा के अछनेरा, रायभा, फ्रीगंज के साथ ही अन्य स्थानों पर टीम ने कार्रवाई की. यहां पर गोल्ड मोहर, विमल और राजश्री पान मसाला बनाने की फैक्ट्रियां और गोदाम हैं. छापे के दौरान टीम ने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है.
टर्न ओवर कम दिखाने पर सर्वे
वाणिज्य कर विभाग की टीम टर्नओवर कम दिखाई जाने पर सर्वे कर रही है. लिंक के माध्यम से सर्वे की कार्रवाई की जा रही है. काफी समय बाद वाणिज्य कर विभाग की टीम बड़ा सर्वे कर रही है.
मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई
विभागीय सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय से इसके लिए निर्देश मिले थे। तब यह कार्रवाई की गई है। इसमें सभी नामचीन ब्रांड शामिल है। आगरा के गोल्ड मोहर ब्रांड के निर्माता सरीन एंड सरीन के साथ ही कानपुर के ब्रांड राजश्री के वितरकों के यहां भी विभागीय टीमों ने कागजात की पड़ताल की।
बिल देख रही टीमें
जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि गुटखा निर्माता के कागाजातों को चेक किया गया। देखा गया कि खरीदा गया कच्चा माल कितना था। क्या निर्माता ने इसके अनुसार ही जो माल तैयार किया गया है, वह विभाग के अभिलेखों में दर्शाया है या नहीं। उन्होंने बताया कि वितरकों के यहां भी टैक्स के बिल देखे जा रहे हैं। इनकी जांच की जा रही है।
अपर आयुक्त ग्रेड वन के निर्देशन में चल रही कार्रवाई
विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई चल रही है। इसका नेतृत्व संयुक्त आयुक्त केएन पाल और राजशेखर कर रहे हैं। कार्रवाई में एसआईबी के उप आयुक्त विनोद तिवारी एवं उनकी टीम भी शामिल है।
पिनाहट में भी सेल टैक्स विभाग ने की कार्रवाई
इधर, पिनाहट में भी सेल टैक्स विभाग की टीम ने दुकानों पर छापा मारा। इससे वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए। बाद में टीम ने किराना स्टोर रामचंद्र पंसारी पर कार्रवाई की। कुछ कागजों को देखा।
पॉश कॉलोनियों तक में गिरे शटर
कार्रवाई की खबर मिलते ही पुराने शहर से लेकर पॉश कॉलोनियों तक के दुकानों के शटर गिर गए। हड़कंप की स्थिति रही। बाद में अफसरों के समझाने पर स्थिति सामान्य हुई। खबर लिखे जाने तक जांच टीमें कार्रवाई कर रही थीं।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.