आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित बस रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी, 6 की मौत

Regional

आगरा/फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज बुधवार की तड़के सवारियों से भरी बस एक डीसीएम वाहन से टकराने के बाद रेलिंग तोड़ते हुई नीचे जा गिरी। इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई और 22 सवारियां घायल हुईं। हादसा एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 61.2 किलोमीटर के पास हुआ।
बताया गया है कि मंगलवार की शाम लुधियाना से रवाना हुई स्लीपर कोच बस में 45 यात्री सवार थे। नगला खंगर क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 61.2 किलोमीटर के पास पहुंचते ही बस डीसीएम से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गड्ढे में जा गिरी।

थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। मृतकों में रीना उम्र 22 वर्ष पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर, अयांश उम्र 15 माह पुत्र सुनील, सन्तलाला उम्र 67 वर्ष निवासी पन्नोई जिला कौशाम्बी व तीन अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त तुरंत नहीं हो पाई।

हादसे की सूचना पर थाना नगला खंगर पुलिस और यूपीडा की टीम के साथ अधिकारी पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर छह यात्रियों की मौत हो गई। 22 घायल सवारियों को इटावा जिले के सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और उसका 15 माह का बच्चा भी शामिल है।

-एजेंसी