आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, ट्रक में पीछे से जा घुसी स्लीपर बस, दो की मौत

Regional

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे गुरुवार की तड़के स्लीपर बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में चालक और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक सवारी घायल बताई गई हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बहराइच से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस नगला खंगर क्षेत्र में 59 किमी माइल स्टोन के पास बालू से लदे ट्रक में जा घुसी।

समझा जाता है कि बस चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलती ही पुलिस और एक्सप्रेस वे की टीम मौके पर पहुंच गई। इसमें करीब डेढ़ सौ सवारियां थीं, जिसमें से दो को मौत हो गई।

मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य पहुंचाने में जुट गए। कुछ घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया तो कुछ को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम को भी सक्रिय कर दिया गया। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि हादसा चालक को नींद आने के कारण हुआ।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.