झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध कोयला खनन के दौरान 3 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Regional

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में 25 वर्षीय मदन प्रसाद उर्फ पवन और 10 वर्षीय जितेंद्र यादव की मौत हो गई। घटना के एक घायल को अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि घटना कोयला चोरी के दौरान हुई है। कुछ घायलों को लेकर स्थानीय ग्रामीण भागने में सफल रहे।

शव के साथ बीसीसीएल ऑफिस के सामने प्रदर्शन

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल की भौरा 4 ए पेंज में देवप्रभा आउटसोर्सिंग खदान में कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। तभी अचानक चाल धंस गई, जिसमें अंदर कोयला खनन कर रहे 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए, जिनमें 3 की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा एरिया ऑफिस के सामने शवों को रखकर गेट जाम कर दिया और घंटों प्रदर्शन जारी रहा।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.