इजराइल पर हमास के हमले का एक कारण ‘भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर’ की घोषणा: बाइडन

Exclusive

सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया इसमें 1400 इसराइली मारे गए और 200 से अधिक लोग अभी भी हमास के बंधक हैं. इसके बाद इसराइली हमले में अब तक 6500 ग़ज़ा के लोगों की मौत हुई है.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडन ने कहा कि ऐसा उन्हें लगता है लेकिन इस बात के सबूत नहीं हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बाइडन ने कहा- “मैं इस बात से आश्वस्त हूं, हालांकि इस बात के मेरे पास सबूत नहीं हैं, लेकिन मेरा मानना है कि हमास ने ऐसे समय हमला किया जब इसराइल की इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ रही थी. हम इस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते”

एजेंसी के अनुसार एक सप्ताह में ये दूसरी बार है जब जो बाइडन ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर का ज़िक्र किया है.

इस कॉरिडोर को कई लोग चीन के बेल्ट एंड रोड का विकल्प मान रहे हैं. अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने जी 20 के इतर एक बैठक में इसकी घोषणा की थी.

ये कॉरिडोर भारत को खाड़ी देशों से और खाड़ी देशों को यूरोप से जोड़ेगा.

Compiled: up18 News