पटना। सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। एक्ट्रेस को एक अनजान नंबर से जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया है। फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। कॉल के बाद एक्ट्रेस ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं अपनी शिकायत में भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया कि 11 नवंबर की रात करीब 12.20 बजे उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आईं। जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी। फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी। कॉलर ने दो दिन के अंदर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
वहीं पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि स्थिति की जांच की जा रही ह.। कॉल करने वाले की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। वह ‘सत्या’, ‘तबादला’ और ‘मां तुझे सलाम’ सहित कई पॉपुलर फिल्मों में भी दिखाई दी हैं और उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं।
अक्षरा अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिंग के लिए देश भर में फेमस हैं। अक्षरा सिंह टीवी पर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने कई सीरियल किए हैं। वे साल 2015 में टीवी शो काला टीका और सर्विस वाली बहू में नजर आई थीं। अक्षरा सूर्य पुत्र कर्ण और पोरस जैसे पीरियड ड्रामा सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। अक्षरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.