सावधान: भावनाओं में ना बहें, भगवान राम नाम पर आपको लूटने के लिए स्कैमर्स बिछाने लगे हैं जाल

Business

इन दिनों एक वेबसाइट https://khadiorganic.com/ काफी वायरल हो रही है. इसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये आपके घर पर रामलला का प्रसाद डिलीवर करेंगे. ये वेबसाइट केवल भोले भाले राम भक्तों को अपना शिकार बना रही है. शुरुआत में इस वेबसाइट पर Get Free Prasad का ऑप्शन दिया जा रहा था. इस पर आप क्लिक करते हैं और प्रसाद सलेक्ट करके चेकआउट करते हैं तो आपको 51 रुपये का अमाउंट भरना होता है.

कुछ समय बाद इस वेबसाइट पर Get Free Prasad यानी बिना किसी चार्ज के प्रसाद का ऑप्शन दिया गया जिसमें चेकआउट के समय घंटों का वेटिंग पीरियड शो किया गया. अब इस वेबसाइट पर एक नया अपडेट जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि भारी ऑर्डर के वजह से प्लेटफॉर्म और ऑर्डर नहीं ले रहा है.

सोचें अगर एक- एक शख्स ने भी 51 रुपये प्रसाद के लिए दिए होंगे तो इनके पास लाखों रुपयों का फायदा हो गया है. यानी अगर आपने भी रामलला का फ्री प्रसाद ऑर्डर किया है तो आप बहुत बड़े स्कैम का शिकार हो गए हैं.

किसी भी स्कैम के चक्कर में ना पड़ें

अब सोचने वाली बात ये है कि अगर ऐसी कोई सर्विस शूरू की जाएगी तो सरकार खुद भी ये चाहेगी कि हर रामभक्त तक ये संदेश पहुंचे. फ्री प्रसाद पाने का मौका सभी को मिले. इस वेबासाइट या ऐसी किसी भी सर्विस के बारे में सरकार के तरफ से कोई संदेश जारी नहीं किया गया.

ऐसे में जरूरी है कि या तो आप थोड़ा इंतजार करें और या फिर भावनाओं में बहकर ऐसा कदम न उठाएं.

किसी भी फेक लिंक पर डोनेशन के लिए क्लिक न करें. वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर आ रहे दान के नाम पर कई लिंक वायरल हो रहे हैं.ऐसे में लिंक को वेरिफाई करना बेहद जरूरी है.

डोनेशन के राम मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा लें. इस लिंक पर https://srjbtkshetra.org/donation-options/ जाएं. यहां आपको ऑनलाइन डोनेशन का ऑप्शन मिल रहा है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.