रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2022 के क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। एलिमिनेटर में फाफ डु प्लेसिस की आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराया। बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाए। लखनऊ जवाब में 193 रन ही बना सकी। इस मैच में बैंगलोर के लिए युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी पारी की वजह से आरसीबी 200 रन के पार पहुंच पाई।
विराट कोहली हुए फैन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को रजत पाटीदार यह पारी भा गई है। मैच के बाद विराट ने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने दावा किया की रजत पाटीदार का नाम भविष्य में काफी बार सुना जाएगा। मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ‘रजत पाटीदार वह नाम है, जिसे आप भविष्य में और भी बहुत बार सुनेंगे। मैं यह करना चाहता हूं कि मैंने कई प्रभावी पारियां देखी हैं। इतने सालों में दबाव में भी कई पारियां देखी हैं। लेकिन जैसा रजत ने आज खेला, वैसी मैंने ज्यादा पारियां नहीं देखी। यह मैच ऐसा था, जहां मैं भी टेंशन महसूस कर रहा था।’
कोई दबाव नहीं था
बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस खाता खोले बिना आउट हुए थे। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में कुछ नहीं चल रहा था और दबाव भी नहीं है। रजत पाटीदार ने कहा, ‘कुछ दिमाग में नहीं चल रहा था और ना ही प्रेशर था। लेकिन मुझे भरोसा था कि यहां से पार्टरशिप बनाता हूं तो टीम को अच्छी स्थिति में ला सकता हूं। मुझे भरोसा था कि शुरुआत में गेंद डॉट होती हैं तो मैं कभी भी कवर कर सकता हूं। ‘
नीलामी में नहीं मिला था खरीदार
मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार में आईपीएल की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। बैंगलोर के बल्लेबाज लवनीत सिसोदिया चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को अपने साथ जोड़ा।
-एजेंसियां