मथुरा: यहां के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मोबाइल फोन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालुजन अपने मोबाइल फोन को स्पेशल पाउच में रखने के बाद ही मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे।
गौरतलब है कि बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालुओं में मोबाइल फोन से सेल्फी और फोटो लेने की भी होड़ रहती है, इससे भीड़ प्रबंधन नहीं हो पा रहा है, मंदिर परिसर में ज्यादा देर तक श्रद्धालुजन ठहरते हैं। इसे देखते हुए नई व्यवस्था लागू की गई है और मंदिर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
नई व्यवस्था के तहत बुधवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन को कर्मचारियों द्वारा स्पेशल पाउच में पैक कर दिया गया। इस पाउच को एक मशीन से ही खोला जा सकता है। दर्शन करने के बाद बाहर निकलने पर श्रद्धालु वहां तैनात कर्मचारी को मोबाइल फोन का पाउच देंगे, कर्मचारी पाउच को खोल देगा। इसके बाद ही मोबाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था लागू की गई है।
गोल्फ कार्ट से पहुंचीं कमिश्नर और एडीजीपी
वृंदावन में पर्यटन सुविधा केंद्र से बांके बिहारी मंदिर तक गोल्फ कार्ट की सुविधा शुरू की गई है। बुधवार को कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ सहित अन्य अधिकारी गोल्फ कार्ट से बांके बिहारी मंदिर तक गए।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.