सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में वैकेंसी निकली हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में IT प्रोफेशनल के पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2022 है। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर डेवेलपर – फुल स्टैक जावा के 16 पदों, डेवेलपर – फुल स्टैक जावा के 13 पदों, डेवेलपर – फुल स्टैक डॉट नेट और जावा के 6 पदों, डेवेलपर – मोबाइल अप्लीकेशन डेवेलपमें के 6 पदों, क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स के 6 पदों, जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स के 5 पदों समेत कुल 60 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीई/बीटेक डिग्री पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों से अनुभव भी मांगा गया है। अलग-अलग पदों के लिए अनुभव अलग-अलग निर्धारित है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू और किसी अन्य सेलेक्शन मेथेड के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस
जनरल, EWS और OBC के लिए आवेदन फीस 600 रुपये है।
SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in/Career.htm पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-एजेंसी