बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व हरफनमौला श्रीधरन श्रीराम को आगामी एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया है। ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट में बीसीबी के एक निदेशक के हवाले से श्रीराम की नियुक्ति की पुष्टि की गई है। इसमें कहा गया ,‘हां हमने विश्व कप तक श्रीराम को कोच नियुक्त किया है।’ श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच भारत के लिये आठ वनडे खेले थे। पिछले दो एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हार मिली है। दोनों बार भारतीय टीम विजेता रही।
वर्ल्ड कप मुख्य लक्ष्य
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक निदेशक ने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं। इसमें आगे कहा गया ,‘हम ताजा सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नये कोच की नियुक्ति एशिया कप से की गई है। टी20 विश्व कप हमारा प्रमुख लक्ष्य है और इसके लिये एशिया कप से पहले नियुक्ति जरूरी है ताकि उन्हें पूरा समय मिल जाये।’
ऑस्ट्रेलिया के साथ कर चुके काम
श्रीराम ऑस्ट्रेलिया के सहायक और स्पिन गेंदबाजी कोच भी रहे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन के मार्गदर्शन में श्रीराम को 2016 में स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पिछले महीने ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अलग होने का फैसला किया था। 2010 और 2011 सीजन में वह रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के लिए का हिस्सा थे। 2019 में आरसीबी के बैटिंग और स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में भी श्रीराम नजर आए थे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.